Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी सय्याल यादें ख़्वाब में रोज़ आकर नींद से ज

तेरी  सय्याल यादें  ख़्वाब में रोज़ 
आकर नींद से जगा देती हैं ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "सय्याल" "sayyaal" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है बहता हुआ एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है flowing rapidly like a torrent, fluid, liquid. अब तक आप अपनी रचनाओं में बहता हुआ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द सयायाल का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण :- 

जाने किस ख़्वाब का सय्याल नशा हूँ मैं भी
उजले मौसम की तरह एक फ़ज़ा हूँ मैं भी
तेरी  सय्याल यादें  ख़्वाब में रोज़ 
आकर नींद से जगा देती हैं ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "सय्याल" "sayyaal" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है बहता हुआ एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है flowing rapidly like a torrent, fluid, liquid. अब तक आप अपनी रचनाओं में बहता हुआ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द सयायाल का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण :- 

जाने किस ख़्वाब का सय्याल नशा हूँ मैं भी
उजले मौसम की तरह एक फ़ज़ा हूँ मैं भी