karwachauth कहीं ये इश्क़ तो नहीं यूँ तो बहुत कुछ है मेरे आसपास ..पर मेरे ख्यालों में न जाने क्यों सिर्फ तुम हो .... भीड़ में भी गुमसुम हूँ ...तुम से ही हम तुम हूँ ... कही ये इश्क़ तो नहीं ? मेरे फेवरेट गाने की हर नज्म में तुम नजर आते हो .. तुम्हारी गुश्ताखियों पे प्यार आ जाता है जब मुस्कुराते हो .. कहीं ये इश्क़ तो नहीं ? यूँ तो बहस करता हु तुमसे हर बात पर .. आखिर में तुमसे हारकर ..जीत जैसा लगता है कही ये इश्क़ तो नहीं ? आपकी गैर मौजूदगी में चूर सा हो जाता हूँ जब आसपास होते हैं सब बस तुम्हे निगाहों में न पाता हूँ कही ये इश्क़ तो नहीं अब तो रोज ही फेसबुक इंस्टाग्राम और वात्सप्प अपडेट करता हूँ रोमांटिक सांग्स , और status से अपनी हार्ड डिस्क भरता हूँ कही ये इश्क़ तो नहीं ? क्या सिर्फ तुम्हारे लिए ही हर सपना सजाते हैं सिर्फ तुम्हे देख कर ही ये लब मुस्कुराते हैं कहीं ये इश्क़ तो नहीं ? तुम्हे चाँद में सिर्फ मैं नज़र आता हु कहीं ये इश्क़ तो नहीं ? #Nojoto #love #chand कहीं ये इश्क़ तो नहीं यूँ तो बहुत कुछ है मेरे आसपास ..पर मेरे ख्यालों में न जाने क्यों सिर्फ तुम हो .... भीड़ में भी गुमसुम हूँ ...तुम से ही हम तुम हूँ ...