Nojoto: Largest Storytelling Platform

karwachauth कहीं ये इश्क़ तो नहीं  यूँ तो बहुत कुछ

karwachauth कहीं ये इश्क़ तो नहीं 
यूँ तो बहुत कुछ है मेरे आसपास ..पर मेरे ख्यालों में न जाने क्यों सिर्फ तुम हो ....  
भीड़ में भी गुमसुम हूँ ...तुम से ही हम तुम हूँ ... 
कही ये इश्क़ तो नहीं ?
मेरे फेवरेट गाने की हर नज्म में तुम नजर आते हो ..
तुम्हारी गुश्ताखियों पे प्यार आ जाता  है जब मुस्कुराते हो ..
कहीं ये इश्क़ तो नहीं ?
यूँ तो बहस करता हु तुमसे हर बात पर ..
आखिर में तुमसे  हारकर ..जीत जैसा लगता है 
कही ये इश्क़ तो नहीं ?
आपकी गैर मौजूदगी में चूर सा हो जाता हूँ 
जब आसपास होते हैं सब बस तुम्हे निगाहों में न पाता हूँ 
कही ये इश्क़ तो नहीं 
अब तो रोज ही फेसबुक इंस्टाग्राम और वात्सप्प अपडेट करता हूँ
रोमांटिक सांग्स , और status से अपनी हार्ड डिस्क भरता हूँ 
कही ये इश्क़ तो नहीं ?
क्या सिर्फ तुम्हारे लिए ही हर सपना सजाते हैं 
सिर्फ तुम्हे देख कर ही ये लब मुस्कुराते हैं 
कहीं ये इश्क़ तो नहीं ? 
तुम्हे चाँद में सिर्फ मैं नज़र आता हु 
कहीं ये इश्क़ तो नहीं ? #Nojoto #love #chand
कहीं ये इश्क़ तो नहीं 


यूँ तो बहुत कुछ है मेरे आसपास ..पर मेरे ख्यालों में न जाने क्यों सिर्फ तुम हो ....  

भीड़ में भी गुमसुम हूँ ...तुम से ही हम तुम हूँ ... 
karwachauth कहीं ये इश्क़ तो नहीं 
यूँ तो बहुत कुछ है मेरे आसपास ..पर मेरे ख्यालों में न जाने क्यों सिर्फ तुम हो ....  
भीड़ में भी गुमसुम हूँ ...तुम से ही हम तुम हूँ ... 
कही ये इश्क़ तो नहीं ?
मेरे फेवरेट गाने की हर नज्म में तुम नजर आते हो ..
तुम्हारी गुश्ताखियों पे प्यार आ जाता  है जब मुस्कुराते हो ..
कहीं ये इश्क़ तो नहीं ?
यूँ तो बहस करता हु तुमसे हर बात पर ..
आखिर में तुमसे  हारकर ..जीत जैसा लगता है 
कही ये इश्क़ तो नहीं ?
आपकी गैर मौजूदगी में चूर सा हो जाता हूँ 
जब आसपास होते हैं सब बस तुम्हे निगाहों में न पाता हूँ 
कही ये इश्क़ तो नहीं 
अब तो रोज ही फेसबुक इंस्टाग्राम और वात्सप्प अपडेट करता हूँ
रोमांटिक सांग्स , और status से अपनी हार्ड डिस्क भरता हूँ 
कही ये इश्क़ तो नहीं ?
क्या सिर्फ तुम्हारे लिए ही हर सपना सजाते हैं 
सिर्फ तुम्हे देख कर ही ये लब मुस्कुराते हैं 
कहीं ये इश्क़ तो नहीं ? 
तुम्हे चाँद में सिर्फ मैं नज़र आता हु 
कहीं ये इश्क़ तो नहीं ? #Nojoto #love #chand
कहीं ये इश्क़ तो नहीं 


यूँ तो बहुत कुछ है मेरे आसपास ..पर मेरे ख्यालों में न जाने क्यों सिर्फ तुम हो ....  

भीड़ में भी गुमसुम हूँ ...तुम से ही हम तुम हूँ ... 
amittiwari3681

Amit Tiwari

Bronze Star
New Creator