मध्यम वर्गीय परिवार दर्द सहने की आदत हो जाती है, जो मुफलिसी में जिया करते हैं। दर्द से बेफिक्र रहते हैं वो लोग, जो लोग रईसी में जिया करते हैं। मगर दोंनों के बीच में एक फर्क है, बीच में दोनों के मध्यम वर्ग है। अमीरों से नीचे वो गरीब होते हैं, गरीबों से उपर वो अमीर होते हैं। जाने कौन सी जिंदगी वो जीते हैं, वो दर्द सहकर रईसी में जीते हैं। वो न बहुत खुशनसीब होते हैं, और न ही वो बदनसीब होते हैं। सरकारी सुविधाओ से वंचित होते हैं, शानों शौकत से खंडित ये रहते हैं। सीमित साधनों में जीवन जीते हैं, जिंदगी का अनुभव ये करते हैं। Fantasy Writer® हैसियत का पैमाना #middleclassfamily #हैसियत #अमीर #गरीब #मध्यमवर्ग