उनके कानों तक भी खबर पहुंच गई थी कि,मुझे कुछ ऐसी बीमारी हो गई है,जो अब लाइलाज है सारे डॉक्टर, वैद्य, हकीम,सभी ने मना कर दिया है. सब जवाब दे चुके थे, निराश हो चुके हैं, उन्हें न जाने कौन सी बात याद आ गई, कि वह मुझसे मिलने के बहाने ढूंढते हुए, मेरे घर आ गए. मेरे हाथों में अपना हाथ रखा,मैंने जैसे ही उनकी नजरों से नजर मिलाई,मेरा दिल धड़क उठा, उन्होंने मुस्कुराया और फिर न किसी डॉक्टर की जरूरत, ना वैध ना हकीम की, सब बेमतलब साबित हुए. उनकी एक मुस्कान ही मेरा इलाज थी. #उनकीमुस्कान #anshultripathi #alkatandon #pratibhatiwari #Mohammadsaad