Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूँ तो छोटा हूँ पर हमेशा रोब दिखाता हूँ, हर लड़ाई

यूँ तो छोटा हूँ पर हमेशा रोब दिखाता हूँ,  
हर लड़ाई को तुमसे मैं जीत जाता हूँ ।
लाडली तुम ज्यादा हो ये सोच के खिसया जाता हूँ,
पर बुराई तुम्हारी मैं भी कभी ना सुन पाता हूँ ।
यूँ तो बाँधती हो मेरी  कलाई पर राखी,  पर मुझ पे मुसीबत आए तो ढाल की तरह खड़ा  पाता हूँ ।
लड़ने को तैयार किसी से भी , फिक्र इतनी , मैं  फोन पे आवाज से जान जाता हूँ ।
हाँ जताना आता नहीं मुझे प्यार, पर हर जन्म तुम्हें ही अपनी बहन चाहता हूँ ।।
 #sisterbrotherlove #sister #childhoodmemories #bhena #familyiseverything #care #respect #sisterquote
यूँ तो छोटा हूँ पर हमेशा रोब दिखाता हूँ,  
हर लड़ाई को तुमसे मैं जीत जाता हूँ ।
लाडली तुम ज्यादा हो ये सोच के खिसया जाता हूँ,
पर बुराई तुम्हारी मैं भी कभी ना सुन पाता हूँ ।
यूँ तो बाँधती हो मेरी  कलाई पर राखी,  पर मुझ पे मुसीबत आए तो ढाल की तरह खड़ा  पाता हूँ ।
लड़ने को तैयार किसी से भी , फिक्र इतनी , मैं  फोन पे आवाज से जान जाता हूँ ।
हाँ जताना आता नहीं मुझे प्यार, पर हर जन्म तुम्हें ही अपनी बहन चाहता हूँ ।।
 #sisterbrotherlove #sister #childhoodmemories #bhena #familyiseverything #care #respect #sisterquote
notawriter4297

Not A Writer

New Creator