Nojoto: Largest Storytelling Platform

सपने ======== सपने होते हैं अपने जो दिखाते हैं ख़्व

सपने
========
सपने होते हैं अपने जो दिखाते हैं ख़्वाब
जीने के लिए कुछ कर गुजर जाने के लिए
कुछ ख़ास बन दुनियां मे छा जाने के लिए
मेहनत करते हैं उम्मीदों का दामन भी थामे
हैं बस इंतज़ार हैं मौके का जो किस्मत अपनी
चमका दे, भले एक दिन का सूरज बन जाए
दिल की तमन्ना आरजू पूरी हो जाए और क़्या
चाहिए इस छोटे से दिल को, हजारों हसरत
 लिए कदम बड़ाया हैं खुदा से थोड़ा ही मांगा हैं
देने की कृपा करना,सपने मेरे क़्या सब के पूरे
करना सबके ख़्वाब सजाना सबको रहमत
बक्शना और राह दिखाना जो अच्छी हो और
मेरी परछाई बन मेरे साथ देना!

©Pooja Udeshi #sapnay सपने 🙏🏼

#Happiness
सपने
========
सपने होते हैं अपने जो दिखाते हैं ख़्वाब
जीने के लिए कुछ कर गुजर जाने के लिए
कुछ ख़ास बन दुनियां मे छा जाने के लिए
मेहनत करते हैं उम्मीदों का दामन भी थामे
हैं बस इंतज़ार हैं मौके का जो किस्मत अपनी
चमका दे, भले एक दिन का सूरज बन जाए
दिल की तमन्ना आरजू पूरी हो जाए और क़्या
चाहिए इस छोटे से दिल को, हजारों हसरत
 लिए कदम बड़ाया हैं खुदा से थोड़ा ही मांगा हैं
देने की कृपा करना,सपने मेरे क़्या सब के पूरे
करना सबके ख़्वाब सजाना सबको रहमत
बक्शना और राह दिखाना जो अच्छी हो और
मेरी परछाई बन मेरे साथ देना!

©Pooja Udeshi #sapnay सपने 🙏🏼

#Happiness
poojaudeshi7705

Pooja Udeshi

Gold Star
Super Creator
streak icon9