जिंदगी के उस मोड़ पर हूँ जंहा आपकी जरूरत है माँ सुकून का दूसरा नाम आपकी गोद में सर रख के आप के आँचल से मुँह ढक के रखा था आज उस गोद उस आंचल की जरूरत है माँ एक बार आ जाओ मुझे गले से लगा लो फिर से एक बार मुझे दुनिया से छुपा लो नासूर बन गए मेरे घाव माँ एक बार तो आ जाओ माँ #माँ 🥺 अल्फाज़ मेरे ✍️ ©tannu #अल्फाज़ #maa #Yaad #Dil Satyajeet Roy R K Mishra " सूर्य "