Nojoto: Largest Storytelling Platform

भला तुझसे हिज्र में जीकर क्या करते, अब हम तन्हा सफ

भला तुझसे हिज्र में जीकर क्या करते,
अब हम तन्हा सफर क्या करते//१
                        
तेरी मसरूफियत सब जानते है,अब हम
 अपनी तन्हाई की खबर क्या करते//२
 
इक सितारा ना चमका मेरी किस्मत का,अब
 हमलेकर *शम्स_ओ_ कमर क्या करते//३
                                
तु राहगीर खुले परवाज का था,अब हम
तेरी राह में बाहें फैलाए रहबर क्या करते/४
                       
जब खिजां ही लिखी है तकदीर में मयस्सर,अब
 हम खुदारा उगाके*शजर क्या करते//५*
                         
मुझको सितमगर ने मात पहले से ही देदी,अब
 हम किस शय पे तेरे दिल में  *बसर क्या करते//६
                       
शमा को मुखलीस उल्फत ने ही वफाशियारी बख्शी है,
अब हम जफशियारो के इश्क से कैसे क्या गुजर करते//७ 
shamawritesBebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #Nightlight भला तुझसे हिज्र में जीकर क्या करते,अब हम तन्हा सफर क्या करते//१

तेरी मसरूफियत सब जानते है,अब हम अपनी तन्हाई की खबर क्या करते//२

इक सितारा ना चमका मेरी किस्मत का,अब हम लेकर *शम्स_ओ_ कमर क्या करते//३*सूर्य,चांद

तु राहगीर खुले परवाज का था,अब हम तेरी राह में बाहें फैलाए रहबर क्या करते/४

#Nightlight भला तुझसे हिज्र में जीकर क्या करते,अब हम तन्हा सफर क्या करते//१ तेरी मसरूफियत सब जानते है,अब हम अपनी तन्हाई की खबर क्या करते//२ इक सितारा ना चमका मेरी किस्मत का,अब हम लेकर *शम्स_ओ_ कमर क्या करते//३*सूर्य,चांद तु राहगीर खुले परवाज का था,अब हम तेरी राह में बाहें फैलाए रहबर क्या करते/४ #SAD #alone #nojotohindi #nojotoenglish #viral #shamawritesBebaak #nojotistreak

2,939 Views