Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे प्यारों ज़रा सुनलो तुम्हे इक बात कहता हूँ ये प

मेरे प्यारों ज़रा सुनलो तुम्हे इक बात कहता हूँ
ये पैसे का ज़माना है तुम्हे मैं साफ़ कहता हूँ
जिसकी जेब खाली है उसे बस घाव मिलता है
जिसके पास पैसा है उसीको भाव मिलता है

तेरे अपने सगे जो हैं क्या सच में वो तेरे अपने?
अगर पैसा है तो तेरे, नहीं तो वो निरे सपने
ग़रीबी में कोई अपना नहीं फिर पास मिलता है
जिसके पास पैसा है उसी को भाव मिलता है

Written ✍️ by #Ashish

©Ashish kumar official
  #forbiddenlove  Nikhat (अलफ़ाज़ जो दिल को छू ले ) Ruhi Kundan Dubey R Ojha POONAM GUPTA  ADV.काव्या मझधार( DK) महाकाल उपासक unfinished_sentenc11 अदनासा- vineetapanchal Sethi Ji  Mukesh Poonia pari Singh आशुतोष पांडेय (आशू) सनातनी हिंदू ब्राह्मण