इश्क़ क्या होता है ये कौन बताएगा जिसे इश्क़ है उसे बताने की ज़रूरत नहीं, इश्क क्या होता है। जिसे इश्क़ नहीं, उसे बताने से क्या फायदा, इश्क़ क्या होता है।। मेरे दिल की ख़लिश, उसके दिल में है, ये इश्क़ है। उसकी जीत की खुशी, मेरे चेहरे पे है, ये इश्क़ है।। मेरी चोट का वो एहसास उसे सोने ना दे, ये इश्क़ है।। उसकी हंसी के लिए दिल मुझे रोने न दे, ये इश्क़ है।। "शील साहब" #मेराइश्क