आँखों मे जो कभी समाया ही नही, मै उसको भी अपना कहना जानता हूँ, मत कहो कि बातों को दबा लेता हू जहन मे, खुद का दर्द मै खुद ही सहना जानता हूँ.. इश्क़ किया है तो डरना क्या है ज़माने से, मै तो सिर्फ अपनी चाहत मे डरना जानता हूँ, मरने का खौफ किसे है जिंदगी मे? मै तो उसकी मोहब्बत मे मरना जानता हूँ, ©Prem kumar gautam #hangout #lovepoetry #ishqforever #loveforever #IshqUnlimited #