Nojoto: Largest Storytelling Platform

रिश्ता न रख दर्द से, कहीं ऊब कर खुशी तलाशने के सबब

रिश्ता न रख दर्द से,
कहीं ऊब कर खुशी तलाशने के सबब न बन जाये,
दिखाने को दुनिया को,
झूठी मुस्कान का तलब न बन जाये,
माना हर वख्त निभाया है साथ इसने,
फिर भी साथ चलने की आदत न बन जाये,
रिश्ता न रख दर्द से,
यह आशुओ की जगह न बन जाये
रिश्ता न रख दर्द से।
यह भी सच की इसने अपनो और गैरों का चेहरा,
साफ साफ आईना बन दिखाया है,
बदलते तरानों में,
अनगिनित अफ़साने का जहां दिखाया है,
फिर भी फिर भी,
रिश्ता न रख दर्द से,
कहीं ऊब कर खुशी तलाशने के सबब न बन जाये,
दिखाने को दुनिया को,
झूठी मुस्कान का तलब न बन जाये।

©Prashant Roy
  रिश्ता न रख दर्द से।।।। gaTTubaba Rakesh Srivastava RUHI. PAYAL SINGH SHAHID HAROON Swati Srivastava
prashantroy0606

Prashant Roy

Bronze Star
New Creator

रिश्ता न रख दर्द से।।।। gaTTubaba @Rakesh Srivastava @RUHI. PAYAL SINGH @SHAHID HAROON @Swati Srivastava #कविता

1,791 Views