मैं वह हूं जो दुनिया बदल दे , अपने हौसले से पूरी कायनात पलट दे । खुद पर पूरा यकीन है कि जो भी करूंगी सही करूंगी , राजपूतों की बेटी हूं राजपूतों वाले काम करूंगी कभी भी किसी से नहीं डरूंगी । बड़े-बड़े सपने नहीं है मेरे छोटी छोटी खुशियां है मेरी , जिनको आज नहीं तो कल हासिल कर ही लूंगी मैं । मेहनत करने की पूरी तैयारी है आज नहीं तो कल दुनिया को कुछ ना कुछ कर के दिखाने की पूरी तैयारी है । खुद पर पूरा भरोसा रखती हूं , गिर कर खुद ही उठने की हिम्मत रखती हूं । किसी और से क्या मांगू , जब खुदा ने ही मुझे अपना आशीर्वाद बक्शा है । एक नेक बंदा बनाने में उसका भी पूरा सहयोग है , आज नहीं तो कल मुझको मेरा ही सब कुछ मिलने वाला है आसमां में उन चंद सितारों में मेरा भी कहीं नाम लिखने वाला है । #alonesoul #mirakee #Nojoto #राजपूताना #rajput_suqd