Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुस्कुराते चेहरे का फरेब बड़ा कातिलाना था जिनकी मौ

मुस्कुराते चेहरे का फरेब बड़ा कातिलाना था 
जिनकी मौज मे बेहकर मै मस्ती मे आ गया, 

समंदर पे राज करने की ख्वाहिश मे जमीं क्या छोड़ा 
मेहंगी गाड़ी से आज मै टूटी कस्ती पे आ गया 

सस्ती शराब का पता पूछता रेहता हूं आजकल 
मै चमकते शहर से आज बस्ती पे आ गया 

अब मुझ जैसे सैतान और उस साधु मे फर्क क्या है 

मै ज़माने से डरकर मैखाने जा पंहुचा 
वो जिम्मेदारी से डरकर भक्ति मे आ गया... #शैतान
मुस्कुराते चेहरे का फरेब बड़ा कातिलाना था 
जिनकी मौज मे बेहकर मै मस्ती मे आ गया, 

समंदर पे राज करने की ख्वाहिश मे जमीं क्या छोड़ा 
मेहंगी गाड़ी से आज मै टूटी कस्ती पे आ गया 

सस्ती शराब का पता पूछता रेहता हूं आजकल 
मै चमकते शहर से आज बस्ती पे आ गया 

अब मुझ जैसे सैतान और उस साधु मे फर्क क्या है 

मै ज़माने से डरकर मैखाने जा पंहुचा 
वो जिम्मेदारी से डरकर भक्ति मे आ गया... #शैतान
prakash4355

prakash

New Creator