जनहित की रामायण - 14 उत्तर प्रदेश में चुनावी ड्यूटी पे लगे 706 शिक्षक चल बसे ! जाँबाजी की ओर कदम बढ़ाते ही रोहित सरदाना चल बसे !! वैक्सीन मसीहा अदार पूनावला भी देश छोड़ लन्दन जा बसे ! हमारे जनहितकारी राष्ट्र को ये घटनाक्रम ना शोभे ना जंचे !! ऑक्सीजन उत्पादन पे दशकों में हुआ बहुराष्ट्रीयों का कब्जा, भारतीय उत्पादकों के चलते प्लांट्स को स्क्रेप में बेचना पड़ा ! ये नहीं कि भारतीयों की लागत बहुराष्ट्रीयों से बहुत ज्यादा थी, गला काट स्पर्धा में मजबूत के समक्ष कमजोर को झुकना पड़ा !! लघु उद्योगों के लिये ड़ेढ़ करोड़ तक के उत्पादन में थी कर छूट, आनन फानन में न जाने क्यूं हटा ली गई सरकार द्वारा ये छूट ! खरबपति फिरंगियो से स्पर्धा में लघु उद्योगों का दम गया टूट, फिरंगियों ने खुला मैदान पा हर क्षेत्र में मचा रक्खी है लूट !! सत्ता के गलियारों में बड़े पूंजीपतियों का है दबदबा, पत्रकारिता क्षेत्र हथिया पत्रकारों को भी दिया दबा ! पग पग पर दम तोड़ रही अधिकतम की नीतिमत्ता, वरना दम तोड़ते लोगों को कैसे कोई लूट सकता ? जी मीडिया सुधीर चौधरी ने प्रसारित किया कार्यक्रम, सुझाया आपदा धाराओं तहत वैक्सीन का हो अधिग्रहण ! ऐतिहासिक सफ़लता पे सरकारी कब्जे का होता ये ग्रहण, शायद इसीलिये बना हो उत्पादन लन्दन ले जाने का मन !! - आवेश हिन्दुस्तानी 2.5.2021 ©Ashok Mangal #RIPRohitSardana #covishield #OxygenCrisis #JanhitKiRamayan #AaveshVaani