मुझे टीके में पैसे या गिफ़्ट देनी है तो वादा करो कि किसी भी लड़की को मन कर्म वचन से पीड़ा न दोगे।गौरवशाली अतीत के पन्नों से कर्मावती और हिमायु ही नहीं नरसी मेहता और कृष्ण जैसे भाई बनकर दिखाओगे।मुझे गर्व होगा जब भारत की सड़कों पर बेख़ौफ़ घूमती लड़कियों की टोलियां दिन दोपहर किसी भी पहर गुजर सकेंगी।जब माँ गर्व करेगी और पिता के माथे पर लकीरें उभरना बन्द होंगी।लगने लगेगा कि तुम शिक्षित हो और अच्छे से प्रशिक्षित।बोलो कर पाओगे! 🎀 Challenge-389 #collabwithकोराकाग़ज़ ❤ भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ ❤ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।