Nojoto: Largest Storytelling Platform

बड़ी सोच बड़े लोग हमें किस्तों में जीने को मजबूर क

बड़ी सोच बड़े लोग हमें किस्तों में जीने को मजबूर करते हैं
 तुम बाजार घर से थैली लाओ खुद के सामान पैकटों में बंद कर लाते हैं

 बड़ी सोच की बात कहूं तो एक पन्नी में 10 पैकेट आ जाते हैं
 प्लास्टिक का उपयोग कम करो धरती को प्रदूषित होने से बचाते हैं

 कहते हैं चिल्ला चिल्ला कर इस्तेमाल ना करें प्लास्टिक पन्नी की
 खुद का व्यवसाय वह पैकेट में बंद कर ही चलाते हैं

 सच तो सच है हम लिख जाते हैं यह बड़े लोगों के कारनामे हैं
 सोचो कभी तुम भी हम सब मिलकर आवाज उठाते हैं

5 रूपए के चिप्स के खातिर जाने कितने पैकेट बनाते हैं
मिट्टी का मोल ना समझ कर करोड़ों का बिजनेस कर जाते हैं

©Farah Naz #Nature#Ban#plastic
बड़ी सोच बड़े लोग हमें किस्तों में जीने को मजबूर करते हैं
 तुम बाजार घर से थैली लाओ खुद के सामान पैकटों में बंद कर लाते हैं

 बड़ी सोच की बात कहूं तो एक पन्नी में 10 पैकेट आ जाते हैं
 प्लास्टिक का उपयोग कम करो धरती को प्रदूषित होने से बचाते हैं

 कहते हैं चिल्ला चिल्ला कर इस्तेमाल ना करें प्लास्टिक पन्नी की
 खुद का व्यवसाय वह पैकेट में बंद कर ही चलाते हैं

 सच तो सच है हम लिख जाते हैं यह बड़े लोगों के कारनामे हैं
 सोचो कभी तुम भी हम सब मिलकर आवाज उठाते हैं

5 रूपए के चिप्स के खातिर जाने कितने पैकेट बनाते हैं
मिट्टी का मोल ना समझ कर करोड़ों का बिजनेस कर जाते हैं

©Farah Naz #Nature#Ban#plastic
farahnaz8670

Naz

Silver Star
New Creator