Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब वो मजदूर अपने घर पहुंच जा तो उसकी बीवी ने उससे

जब वो मजदूर अपने घर पहुंच जा तो उसकी बीवी ने उससे कहा कि अपनी आज की सारी कमाई मुझे दे दो उस मजदूर ने अपनी बीवी को पैसे दे दिए उसकी बीवी ने पैसे गिने और कहा ये पैसे कम क्यों है और पैसे कहां है मजदूर खामोश हो गया और अपनी नजरें नीची करते हुए बोला कि मुझे रास्ते में एक भिकारी मिला जो काफी दिनों से भूखा था मैंने कुछ पैसे उसे दे दिए उसकी बीवी ये सुनकर गुस्से में बोली हमारी खुद की जरूरतें पूरी नहीं हो रही है और तुमने किसी और को पैसे दे दिए जाओ आज तुम्हें रात का खाना नहीं मिलेगा वो मजदूर चुपचाप जाकर सो गया।

©Jaydev Das #jaydev das
जब वो मजदूर अपने घर पहुंच जा तो उसकी बीवी ने उससे कहा कि अपनी आज की सारी कमाई मुझे दे दो उस मजदूर ने अपनी बीवी को पैसे दे दिए उसकी बीवी ने पैसे गिने और कहा ये पैसे कम क्यों है और पैसे कहां है मजदूर खामोश हो गया और अपनी नजरें नीची करते हुए बोला कि मुझे रास्ते में एक भिकारी मिला जो काफी दिनों से भूखा था मैंने कुछ पैसे उसे दे दिए उसकी बीवी ये सुनकर गुस्से में बोली हमारी खुद की जरूरतें पूरी नहीं हो रही है और तुमने किसी और को पैसे दे दिए जाओ आज तुम्हें रात का खाना नहीं मिलेगा वो मजदूर चुपचाप जाकर सो गया।

©Jaydev Das #jaydev das
jaydevdas5253

Jaydev Das

New Creator