Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत सकून मिला था जब पहली दफा उन्होंने मेरा माथा च

बहुत सकून मिला था जब पहली दफा उन्होंने मेरा माथा चूमा था, 
पता नहीं क्यों पर तब दिल ने उन्हें इज्जत का तोह्फ़ा वक्षा था, 
वो तब प्यार और सम्मान के हकदार हुए जा रहे थे , 
पर हमारी हया लाज के मारे झुकी जा रही थी, 
दिल कह रहा था कि लिपट जाऊं सीने से, 
प्यार का उनके कर्ज उतारू प्यार के ही अफसाने से, 
पर फिर एक आवाज़ आई सीने से, 
नहीं नहीं इसमें वक़्त है अभी आ लेने दे।

©Miss poojanshi #soulmate #Maatha #sukoon
बहुत सकून मिला था जब पहली दफा उन्होंने मेरा माथा चूमा था, 
पता नहीं क्यों पर तब दिल ने उन्हें इज्जत का तोह्फ़ा वक्षा था, 
वो तब प्यार और सम्मान के हकदार हुए जा रहे थे , 
पर हमारी हया लाज के मारे झुकी जा रही थी, 
दिल कह रहा था कि लिपट जाऊं सीने से, 
प्यार का उनके कर्ज उतारू प्यार के ही अफसाने से, 
पर फिर एक आवाज़ आई सीने से, 
नहीं नहीं इसमें वक़्त है अभी आ लेने दे।

©Miss poojanshi #soulmate #Maatha #sukoon