Nojoto: Largest Storytelling Platform

पिया मिलन के ख़्वाब सुनहरे नयन-नयन में पलते हैं

पिया मिलन के ख़्वाब सुनहरे नयन-नयन में पलते हैं
    रैन-दिवस निज प्रेम मिलन को दिल दोनों के मचलते हैं 
हो मिलन जब,चिर प्रतीक्षा कर रहे दो पावन हृदय का                            तो आलोक भरकर तिमिर में,दीप प्रेम के जलते हैं

©mani bhandari
  #lonely #life #love  #merealfaz #truelove #premkavita #khwab #myquote #Feeling #Dard