Nojoto: Largest Storytelling Platform

हिन्दी मेरी पहचान हैं , हिन्दी का सभी भाषाओं में स

हिन्दी मेरी पहचान हैं ,
हिन्दी का सभी भाषाओं में सर्वोच्च स्थान हैं ,
हिन्दी भाषा मानों जैसे ईश्वर से मिला हमें कोई वरदान हैं ,
तभी तो मेरी हिन्दी भाषा सभी हिंदुस्तानियों की शान हैं ,
इसमे निहित अनेक संस्कृति,ज्ञान और वेद,पुराण हैं ,
हिन्दी भाषा ही तो शोर्य,शक्ति और भक्ति का दिनमान हैं ,
तुलसीदास,मीरा,सूर और कबीरा भी अपनी रचनाओं में करते 
हिन्दी का गुणगान हैं, 
रस,छंद एवं अलंकारों से सजी साहित्य 
हिन्दी भाषा का ही तो मात्र एक परिधान हैं, 
एकता,जाग्रता,और अखंडता का एक यही मंत्र महान हैं ,
जिससे मेरा भारत बनता और भी महान हैं ,
हिन्दी मेरी मात्रभाषा हैं तो हिंदुस्तानी कहलाना 
मेरा स्वाभिमान हैं!
mere_dil_ki_kalam_se

©Khushi Prajapati @Khushiprajapati #विश्वहिन्दीदिवस 

#Hindidiwas #worldhindidiwas #Hindi #India #Quote #Poetry 

#HindiDiwas2020
हिन्दी मेरी पहचान हैं ,
हिन्दी का सभी भाषाओं में सर्वोच्च स्थान हैं ,
हिन्दी भाषा मानों जैसे ईश्वर से मिला हमें कोई वरदान हैं ,
तभी तो मेरी हिन्दी भाषा सभी हिंदुस्तानियों की शान हैं ,
इसमे निहित अनेक संस्कृति,ज्ञान और वेद,पुराण हैं ,
हिन्दी भाषा ही तो शोर्य,शक्ति और भक्ति का दिनमान हैं ,
तुलसीदास,मीरा,सूर और कबीरा भी अपनी रचनाओं में करते 
हिन्दी का गुणगान हैं, 
रस,छंद एवं अलंकारों से सजी साहित्य 
हिन्दी भाषा का ही तो मात्र एक परिधान हैं, 
एकता,जाग्रता,और अखंडता का एक यही मंत्र महान हैं ,
जिससे मेरा भारत बनता और भी महान हैं ,
हिन्दी मेरी मात्रभाषा हैं तो हिंदुस्तानी कहलाना 
मेरा स्वाभिमान हैं!
mere_dil_ki_kalam_se

©Khushi Prajapati @Khushiprajapati #विश्वहिन्दीदिवस 

#Hindidiwas #worldhindidiwas #Hindi #India #Quote #Poetry 

#HindiDiwas2020