Nojoto: Largest Storytelling Platform

भरे हुए जाम पर सुराही का सर झुका तो बुरा लगेगा जि

भरे हुए जाम पर सुराही का सर झुका तो बुरा लगेगा 
जिसे तेरी आरजू नहीं तू उसे मिला तो बुरा लगेगा 

ये ऐसा रास्ता है जिसपे हर कोई बारहा लड़खड़ा रहा है 
मैं पहली ठोकर के बाद ही गर संभल गया तो बुरा लगेगा 

मैं खुश हूँ उसके निकालने पे और इतना आगे निकल चुका हूँ 
अब अचानक से उसने वापस बुला भी लिया तो बुरा लगेगा 

ये आखरी कपकपाता जुमला के इस ताल्लुक़ को खत्म कर दो 
बड़े जतन से कहा है उसने नहीं किया तो बुरा लगेगा 

Arfa  #@ Arfa
भरे हुए जाम पर सुराही का सर झुका तो बुरा लगेगा 
जिसे तेरी आरजू नहीं तू उसे मिला तो बुरा लगेगा 

ये ऐसा रास्ता है जिसपे हर कोई बारहा लड़खड़ा रहा है 
मैं पहली ठोकर के बाद ही गर संभल गया तो बुरा लगेगा 

मैं खुश हूँ उसके निकालने पे और इतना आगे निकल चुका हूँ 
अब अचानक से उसने वापस बुला भी लिया तो बुरा लगेगा 

ये आखरी कपकपाता जुमला के इस ताल्लुक़ को खत्म कर दो 
बड़े जतन से कहा है उसने नहीं किया तो बुरा लगेगा 

Arfa  #@ Arfa
afzalsultan5685

Afzal Sultan

New Creator

#@ Arfa