डरा सो मरा जो डटा वो जीता जिसने दिखाई हिम्मत उसने की फतह डर डर कर जीने से अच्छा मर जाना वरना चोट खाकर भी जीत हासिल करना ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_460 👉 डरा सोमरा मुहावरे का अर्थ - डरने वाला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ लिखने के बाद यहाँ Done काॅमेंट करें।