Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो सुन भी लो ना मैं हर अल्फ़ाज़ में बस तुझे याद

सुनो
सुन भी लो ना

मैं हर अल्फ़ाज़ में बस तुझे याद करता हूं
इस दिल में महज़ तेरी बात रखता हूं

यूं तो गैर हूं
मगर अपना सा समझ लेना मुझको
मैं बस तेरे लिए जज़्बात रखता हूं 

महफिलें मुझे रास कम ही आती हैं
मैं बस तेरे ही ख्याल रखता हूं 

कसमें, वफ़ा, वायदे
कहीं ज्यादा अहसास रखता हूं

©Chaudhary Sahab #ShayarMalang #शायर_मल‌ं‌ग #Shayar 

#steps
सुनो
सुन भी लो ना

मैं हर अल्फ़ाज़ में बस तुझे याद करता हूं
इस दिल में महज़ तेरी बात रखता हूं

यूं तो गैर हूं
मगर अपना सा समझ लेना मुझको
मैं बस तेरे लिए जज़्बात रखता हूं 

महफिलें मुझे रास कम ही आती हैं
मैं बस तेरे ही ख्याल रखता हूं 

कसमें, वफ़ा, वायदे
कहीं ज्यादा अहसास रखता हूं

©Chaudhary Sahab #ShayarMalang #शायर_मल‌ं‌ग #Shayar 

#steps