दिन में, ये कैसे गज़ब मंज़र आते हैं चाँद कितने ज़मी पर नजर आते हैं फीके लगते हैं सब रंग जहाँ के इश्क़ के रंग जब असर आते हैं आईने को हुआ है आजकल क्या भला ख़ुद के ही साये मे वो नज़र आते हैं हालात क्या है पूछो न यारो ख़ुद से ही हम बेख़बर आते हैं न हो हसरत पूरी "वरुण" मायूस मत हो गिर कर उठने ही वाले कारगर आते हैं वरुण " विमला " "ग़ज़ल" #ग़ज़ल #gazal #nojoto #nojotogazal #nojotoshayri #शेर #hindi