हवा का झोंका बन जाऊं, तेरी गली से निकल जाऊं तुझे छुपकर, छूकर , तेरा तुझसे हाल बोल जाऊं क्या पता ,हवा का झोंका बनकर,तेरा साया भी बन जाऊं तेरे साथ रहकर, तेरा पता भी बन जाऊं दे इजाजत,न हो इजाजत , मैं तु और तु मैं हो जाऊं दुर से ही सही लेकिन आज मैं तुझमें बस जाऊं बस , तेरे नाम से ही मैं महक जाऊं मीना