जाति,धर्म,भेदभाव नफरतों की बेड़ियों को तोड़ बस एक इंसान बन जाओ दीवारें गिरा मकां की भाईचारे और प्रेम से एक घर बनाओ फ़रेब मक्कारी भ्रष्टाचार को छोड "अनाम" इंसानियत,अहिंसा,मोहब्बत से परिपूर्ण एक मुल्क बनाओ। एक ऐसे मुल्क का निर्माण करें जहां नफरतों और भेदभाव के लिए कोई जगह ना हो अमीरी गरीबी का कोई नाम ना हो सब एक समान हो #अनाम #गढ़वालीगर्ल #मुल्क_अमन_चैन #मुल्क #अमीरी_गरीबी #भेदभाव_से_परे YourQuote Didi