ऐ जिंदगी मुझे अपने ,तौर - तरीके सिखा दे ना ज्यादा ना कम ,बस जरूरत भर बता दे ना पीछे देखने का वक्त हो ,ना आगे बढ़ने की आरजू ये दुनिया जैसे चलती है ,रहना बीच इनके सिखा दे किसी के होने ना होने का ,मुझे एहसास ना हो बाकी जो तू चाहे ,अपने हिसाब से चला दे ' लोगों से पहले सोचना खुद के लिए शुरू करूं मुझे कुछ ऐसा पत्थर दिल बना दे अपनों की कहीं बात , जो दिल में लगे कभी ऐसी बातों को भूलने की तरकीब सिखा दे चाह कर भी किसी का मुझ पर बस ना चले जिंदगी तू मुझे बस ,अपनी तरह बना ले 😔 ©Deeksha Goswami #nojotoquote #nojotohindi #nojoto2022 #deekshawrites #life #jarurat #patthar #apne #tarqeeb