Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे संग प्यार की होली खेलने में एक अलग ही मज़ा है।

तेरे संग प्यार की होली खेलने में एक अलग ही मज़ा है। तुम्हें अपनी बाहों में भरना, प्यार से तेरे नर्म गालों को चूमना और फिर तेरे चेहरे पर अपने प्यार का रंग - गुलाल लगाना। कितनी खूबसूरत लगती हो ना तुम मेरे हाथों से सुबह सुबह सबसे पहले रंग और गुलाल लगाकर। तेरे चेहरे पर ख़ुशी की वो प्यारी सी झलक देख मुझे भी उतनी ही ख़ुशी की अनुभूति होती है।
आगे :-

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #Nojoto #Nojoto_Holi_Story_2023 #nojoto_story #Nojoto_Holi_Love_Story_2023 #Nojoto_Friends_2023 #nojoto_stories_2023