Nojoto: Largest Storytelling Platform

इन शोख़ हसीनों की अदा और ही कुछ है और इन की अदाओं

इन शोख़ हसीनों की अदा और ही कुछ है
और इन की अदाओं में मज़ा और ही कुछ है

ये दिल है मगर दिल में बसा और ही कुछ है
दिल आईना है जल्वा-नुमा और ही कुछ है

हम आप की महफ़िल में न आने को न आते
कुछ और ही समझे थे हुआ और ही कुछ है

बे-ख़ुद भी हैं होशियार भी हैं देखने वाले
इन मस्त निगाहों की अदा और ही कुछ है

'आज़ाद' हूँ और गेसू-ए-पेचाँ में गिरफ़्तार
कह दो मुझे क्या तुम ने सुना और ही कुछ है
अबुल कलाम आजाद

©साहिर उव़ैस sahir uvaish
  #abulkalamAzad