Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमसे रुठकर क्या हमारा घर जाना ठीक है? मंज़िल की

तुमसे रुठकर 
क्या हमारा घर जाना ठीक है?
मंज़िल की तलाश मे निकले थे 
मंज़िल ना मिली तो 
क्या आशियाना रस्ते पे बनाना ठीक है??
गुमशुदा हो तो ऐसे हो कि 
मुद्दतों तक हमारी किसी को ख़बर ना मिले 
और किसी रोज मौत रूबरू आ जाए तो 
क्या मौत से डर जाना ठीक है??
डर जाए हम ये तो हो नहीं सकता
इससे अच्छा तो हमारा मर जाना ठिक है।

©Anuj Verma #सब #ठिक #है 
तुमसे रुठकर 
क्या हमारा घर जाना ठीक है?
मंज़िल की तलाश मे निकले थे 
मंज़िल ना मिली तो 
क्या आशियाना रस्ते पे बनाना ठीक है??
गुमशुदा हो तो ऐसे हो कि 
मुद्दतों तक हमारी किसी को ख़बर ना मिले 
और किसी रोज मौत रूबरू आ जाए तो 
क्या मौत से डर जाना ठीक है??
डर जाए हम ये तो हो नहीं सकता
इससे अच्छा तो हमारा मर जाना ठिक है।

©Anuj Verma #सब #ठिक #है 
papag2933160918592

Anuj Verma

New Creator
streak icon1