Nojoto: Largest Storytelling Platform

*****तो क्या होता ***** वो जो मिल न सका , अगर मिल

*****तो क्या होता *****
वो जो मिल न सका , अगर मिल गया होता ,
वो जो छूट गया , अगर छूटा नही होता ।
तो क्या होता 

वो जिसकी कमी है , गर वो कभी जुदा नहीं होता ,
वो जो साथ है , गर वो कभी मिला नहीं होता ।
तो क्या होता ।

वो जिसको अब फर्क नहीं , गर उसे परवाह होती ,
वो आखिरी दुखद खबर , गर एक अफवाह होती ।
तो क्या होता ।

वो जो भूल गया है , गर उसे याद होता ,
वो वक्त जो गुजर गया , गर न वो बर्बाद होता ।
तो क्या होता

वो ख्वाब जो देखे थे कभी , गर सच होते ,
वो जो बिछड़ गए थे कभी , गर संग होते ।
तो क्या होता ।

वो झूठ जो बोले गए थे  , गर पकड़ गए होते ,
वो इशारे जो अनदेखे किए, गर समझ गए होते ।
तो क्या होता

जिन रास्तों पे अब हम है , गर वो चुने नहीं होते ,
वो किस्से जो हम तक पहुंचे , गर वो सुने नहीं होते ।
तो क्या होता ।

शायद वही होता जो मंजूर ए खुदा होता !!!

©Pratyush Saxena तो क्या होता !
#PS #Nojoto #NojotoHindi
*****तो क्या होता *****
वो जो मिल न सका , अगर मिल गया होता ,
वो जो छूट गया , अगर छूटा नही होता ।
तो क्या होता 

वो जिसकी कमी है , गर वो कभी जुदा नहीं होता ,
वो जो साथ है , गर वो कभी मिला नहीं होता ।
तो क्या होता ।

वो जिसको अब फर्क नहीं , गर उसे परवाह होती ,
वो आखिरी दुखद खबर , गर एक अफवाह होती ।
तो क्या होता ।

वो जो भूल गया है , गर उसे याद होता ,
वो वक्त जो गुजर गया , गर न वो बर्बाद होता ।
तो क्या होता

वो ख्वाब जो देखे थे कभी , गर सच होते ,
वो जो बिछड़ गए थे कभी , गर संग होते ।
तो क्या होता ।

वो झूठ जो बोले गए थे  , गर पकड़ गए होते ,
वो इशारे जो अनदेखे किए, गर समझ गए होते ।
तो क्या होता

जिन रास्तों पे अब हम है , गर वो चुने नहीं होते ,
वो किस्से जो हम तक पहुंचे , गर वो सुने नहीं होते ।
तो क्या होता ।

शायद वही होता जो मंजूर ए खुदा होता !!!

©Pratyush Saxena तो क्या होता !
#PS #Nojoto #NojotoHindi