Nojoto: Largest Storytelling Platform

बापू की आज 75वीं पावन पुण्यतिथि पर कलम करती है नमन

बापू की आज 75वीं पावन पुण्यतिथि पर कलम करती है नमन !
सारे देश से आह्वान करती अनुसरित करें बापू का जीवन !!
बापू ने कहा था, मेरा जीवन ही मेरा संदेश !
उन्हीं की प्रेरणा से आज तक आज़ाद सांसे ले पा रहा अपना देश !!

तीन चौथाई सदी पूर्व पूज्य बापू को सरेआम मार दी गयी गोली !
महात्मा के क़ातिल को सही ठहराने की भी झलक जाती दुष्कृति !!
बापू के पुतले को गोली मार वीडियो जारी कर इतराते हैं कुछ दुष्ट !
सरकार सज़ा छोड़, दिखावे भर के लिये भी उनसे होती न रुष्ट !!

सारी ज़िन्दगी झोंक दी बापू ने देश की आज़ादी के लिये !
माना कि आज़ादी के लिये कई बलिदानियों ने प्राण न्यौछावर किये !!
आंदोलन को पिरो अंग्रेज़ भगाना बापू के ही बस का था काम !
हमें हक नहीं, उनके जीवन भर की आहुति को हम कर दे बदनाम !!

देशभक्ति के मुखौटे पहने हैं वे, जिनका आज़ादी में न रहा कोई योगदान !
अब भी देश को फिर से तोड़ने का स्पष्ट नजर आता उनका मुक़ाम !!
संविधान की शपथ लेते और मनुवाद की हिमायत करते !
संविधान में सर्व धर्म सम्भाव, और सनातन को राष्ट्रीय धर्म कहते !!

मित्र झोला उठाने की तैयारी में है, 
अर्थव्यवस्था के खजाने हैं खाली !
श्रीलंका-पाक जैसे हालात में 
धकेलने की नीयत इनकी काली !!

           भारत जोड़ों ने कर दी देश 
           जगाने की मजबूत पहल !
           अब हमें एकजुटता से देश को 
           डूबने से बचाने की करनी है पहल !!

- आवेश हिंदुस्तानी 30.01.2023

©Ashok Mangal #mahatma_gandhi 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat
बापू की आज 75वीं पावन पुण्यतिथि पर कलम करती है नमन !
सारे देश से आह्वान करती अनुसरित करें बापू का जीवन !!
बापू ने कहा था, मेरा जीवन ही मेरा संदेश !
उन्हीं की प्रेरणा से आज तक आज़ाद सांसे ले पा रहा अपना देश !!

तीन चौथाई सदी पूर्व पूज्य बापू को सरेआम मार दी गयी गोली !
महात्मा के क़ातिल को सही ठहराने की भी झलक जाती दुष्कृति !!
बापू के पुतले को गोली मार वीडियो जारी कर इतराते हैं कुछ दुष्ट !
सरकार सज़ा छोड़, दिखावे भर के लिये भी उनसे होती न रुष्ट !!

सारी ज़िन्दगी झोंक दी बापू ने देश की आज़ादी के लिये !
माना कि आज़ादी के लिये कई बलिदानियों ने प्राण न्यौछावर किये !!
आंदोलन को पिरो अंग्रेज़ भगाना बापू के ही बस का था काम !
हमें हक नहीं, उनके जीवन भर की आहुति को हम कर दे बदनाम !!

देशभक्ति के मुखौटे पहने हैं वे, जिनका आज़ादी में न रहा कोई योगदान !
अब भी देश को फिर से तोड़ने का स्पष्ट नजर आता उनका मुक़ाम !!
संविधान की शपथ लेते और मनुवाद की हिमायत करते !
संविधान में सर्व धर्म सम्भाव, और सनातन को राष्ट्रीय धर्म कहते !!

मित्र झोला उठाने की तैयारी में है, 
अर्थव्यवस्था के खजाने हैं खाली !
श्रीलंका-पाक जैसे हालात में 
धकेलने की नीयत इनकी काली !!

           भारत जोड़ों ने कर दी देश 
           जगाने की मजबूत पहल !
           अब हमें एकजुटता से देश को 
           डूबने से बचाने की करनी है पहल !!

- आवेश हिंदुस्तानी 30.01.2023

©Ashok Mangal #mahatma_gandhi 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat
ashokmangal4769

Ashok Mangal

New Creator