Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत उलझे से हैं जज़्बात ,परेशां है सहरे चमन बेकाब

बहुत उलझे से हैं जज़्बात ,परेशां है सहरे चमन
बेकाबू   क्यों  हो रहे हालात , सवाल मत पूछो। 

मत  पूछो कि  शज़र का  ख़ून किस माली पर है 
किस - किस ने लूटी है कायनात;सवाल मत पूछो।

तबाही का ही मंज़र , हर  ओर  नज़र आता तो है 
कौन कर रहा है ये सब बरबाद, सवाल मत पूछो।

कल तक जो शामिल थे शामो सहर के जलसे में 
आज क्यों खंजर लिए फिरते हैं, सवाल मत पूछो ।

ढकते फिरते हैं लिबासों से उधड़ी हुई तस्वीरों को 
फिर भी बे पर्दा है उनके इरादात, सवाल मत पूछो। #सवाल मत पूछो
#yqdidi #yqhindi #jayakikalamse #pettypolitics
बहुत उलझे से हैं जज़्बात ,परेशां है सहरे चमन
बेकाबू   क्यों  हो रहे हालात , सवाल मत पूछो। 

मत  पूछो कि  शज़र का  ख़ून किस माली पर है 
किस - किस ने लूटी है कायनात;सवाल मत पूछो।

तबाही का ही मंज़र , हर  ओर  नज़र आता तो है 
कौन कर रहा है ये सब बरबाद, सवाल मत पूछो।

कल तक जो शामिल थे शामो सहर के जलसे में 
आज क्यों खंजर लिए फिरते हैं, सवाल मत पूछो ।

ढकते फिरते हैं लिबासों से उधड़ी हुई तस्वीरों को 
फिर भी बे पर्दा है उनके इरादात, सवाल मत पूछो। #सवाल मत पूछो
#yqdidi #yqhindi #jayakikalamse #pettypolitics