पक्षधर हो चुके अधर्म और अनीति के जो पैरों तले उनकी ज़मीन हिला देते थे ! कोई अबला अगर सामने हो आ पड़ी तो बे जिझक उसे दर्जा मात का दिला देते थे ! वीर शिवाजी के जीवन का शौर्य सुहाना कितना है जब तक सूरज चाँद रहेंगे मुझको लगता उतना है ! आज छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती है। आप सभी को इसकी हार्दिक शुभकामनाएँ। शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ। बचपन से ही योद्धाओं के बीच रहे, अपने साहस, रणनीति और कौशल के बल पर मराठा राज्य स्थापित किया। आपकी वीरता से हम सदैव प्रेरित होते रहेंगे। शत शत नमन। #शिवाजी #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi....सत सत नमन करता हूँ । उम्मीद करता हूँ कि नई पीढ़ी हमारे राष्ट्र नायकों का सदैव सम्मान करेगी और भारतीय आदर्श जीवन के साथ आत्मसात कर पाएगी । जय भारत जय हिंदुस्तान !😊