#उम्र #बुढ़ापा #साथ #ढलती उम्र कई बार लुका छिपी के खेल में बच्चे ढूंढने पर भी नहीं मिलते फिर भी माँ पिता बच्चे को ढूंढ लेते है जब बच्चे बड़े हुए उम्र ढलता देख माँ बाप का दूर शहर जा बसे बहु की दलील थी आपके माँ पिता, आप समझिये एक लड़के ने सोचा बार बार किस बंधन को छोड़ कर तोड़ वो आगे बढे..... बच्चों ढलते उम्र पर ढूंढ लेना माँ पिता को जैसे ढूंढा था उन्होंने खेल खेल में तुम्हे एक उम्र पर माँ पिता को अपने बच्चों की धप्पा की तलाश होती, है ना... सही बोला... ©Mallika #बुढ़ापा #बुढ़ापा quotes