इन चरणों में फूल चढ़ाएं दीप जलाएं आरती गाएं जब भी तेरे दर पर आएं हम मन वांछित फल पाएं मेरे स्वामी अंतर्यामी इतनी दया रखना शुभकारी शिव शंकर नमामि शंकर ! 💕😊 सृष्टि कल्याण के स्रोत भगवान शिव के विवाह दिवस #महाशिवरात्रि की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। 💕🌹🌺🌺🌹🌹🌹🌺🌺🌺 : हे शिव शंकर त्रिशूल धारी हम हैं युगों से तेरे पुजारी जीवन में कभी हम ना हारें इतनी दया करना त्रिपुरारी शिव शंकर नमामि शंकर !