Nojoto: Largest Storytelling Platform

त्योहार है ज़िंदगी मुस्कुराता हुआ दिखूँगा, गुनगुन

त्योहार है ज़िंदगी

मुस्कुराता हुआ दिखूँगा, गुनगुनाता हुआ दिखूँगा,
पुराने लफ़्ज़ों को नई धुनों पर गाता हुआ दिखूँगा,

ज़िन्दगी के वाकयों को लिखने की आदत है मुझे,
कहनियाँ लिखता और यूँ ही सुनाता हुआ दिखूँगा,

कमाल है कि मुझे भी सुनने कुछ लोग आ जाते हैं,
हालांकि ज्यादातर, लोगों को उबाता हुआ दिखूँगा,

देखा जाए तो कुछ ख़ास शायद ही आता होगा मुझे,
फिर भी मैं ख़ुद को बड़ा ख़ास बताता हुआ दिखूँगा,

शायद नहीं दिखेंगी सबको परेशानियाँ “साकेत" की,
क्योंकि मैं हर पल में हर पल को मनाता हुआ दिखूँगा।

IG:— @my_pen_my_strength

©Saket Ranjan Shukla त्योहार है ज़िंदगी..!
.
.
➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺ 
✍🏻Saket Ranjan Shukla
All rights reserved©
➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺
Like≋Comment
त्योहार है ज़िंदगी

मुस्कुराता हुआ दिखूँगा, गुनगुनाता हुआ दिखूँगा,
पुराने लफ़्ज़ों को नई धुनों पर गाता हुआ दिखूँगा,

ज़िन्दगी के वाकयों को लिखने की आदत है मुझे,
कहनियाँ लिखता और यूँ ही सुनाता हुआ दिखूँगा,

कमाल है कि मुझे भी सुनने कुछ लोग आ जाते हैं,
हालांकि ज्यादातर, लोगों को उबाता हुआ दिखूँगा,

देखा जाए तो कुछ ख़ास शायद ही आता होगा मुझे,
फिर भी मैं ख़ुद को बड़ा ख़ास बताता हुआ दिखूँगा,

शायद नहीं दिखेंगी सबको परेशानियाँ “साकेत" की,
क्योंकि मैं हर पल में हर पल को मनाता हुआ दिखूँगा।

IG:— @my_pen_my_strength

©Saket Ranjan Shukla त्योहार है ज़िंदगी..!
.
.
➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺ 
✍🏻Saket Ranjan Shukla
All rights reserved©
➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺
Like≋Comment