Nojoto: Largest Storytelling Platform

मिस यूनिवर्स चुनी गई हरनाम कौर सिद्धू जज बनना चाहत

मिस यूनिवर्स चुनी गई हरनाम कौर सिद्धू जज बनना चाहती थी पैसों से डॉक्टर मां डॉक्टर रविंद्र कौर सिंधु को उनके मिस यूनिवर्स बनने की खबर तब मिली तब वह सोमवार सुबह 5:00 बजे गुरुद्वारे में अरदास करने गई थी मूल रूप से गुरदासपुर निवासी हरनाथ का परिवार माहौल के सेक्टर 127 में रहता है 21 वर्षीय हरनाथ ने स्कूल स्तर की पढ़ाई चंडीगढ़ के सेक्टर 41 स्थित शिव वाटिका पब्लिक स्कूल से की है उनकी मां सुहाना स्थित सरकारी अस्पताल में डॉक्टर है डॉक्टर रविंद्र ने कहा कि बेटी की उपलब्धि से पूरा परिवार बहुत खुश है पिता पी एस हिंदू को बाद में बेटी की उपलब्धियों का पता चला वही भाई हरनूर सिंह म्यूजिक कंपनी का संचालक कर रहे हैं सोमवार को हरनाथ के कॉलेज मैं मिठाई बांटने से लेकर डांस पार्टी के दो और दोपहर तक चली कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा अग्रवाल ने बताया कि पढ़ाई में भी हरनाज का प्रदर्शन बेहतर रहा है लेकिन मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल कर उसे देश का नाम रोशन किया है यह हम सब के लिए गौरव की बात है हर नाच के अध्यापक डॉ मोहित ने बताया है कि वह कॉलेज स्तर के साथ यूथ फेस्टिवल में मिमिक्री की एक्टिंग करती थी हरनाथ को मिस इंडिया 2020 के टॉप-10 में शामिल किए जाने के बाद पंजाबी फिल्म में अभिनय का मौका मिलने लगा अभी वह अपकमिंग फिल्म यारा दी वह बाहर में बाई दा किट्टी गुड में अहम भूमिका रोल करेंगी

©Ek villain # जज बनना चाहती थी हरनाज कोर

#zindagikerang
मिस यूनिवर्स चुनी गई हरनाम कौर सिद्धू जज बनना चाहती थी पैसों से डॉक्टर मां डॉक्टर रविंद्र कौर सिंधु को उनके मिस यूनिवर्स बनने की खबर तब मिली तब वह सोमवार सुबह 5:00 बजे गुरुद्वारे में अरदास करने गई थी मूल रूप से गुरदासपुर निवासी हरनाथ का परिवार माहौल के सेक्टर 127 में रहता है 21 वर्षीय हरनाथ ने स्कूल स्तर की पढ़ाई चंडीगढ़ के सेक्टर 41 स्थित शिव वाटिका पब्लिक स्कूल से की है उनकी मां सुहाना स्थित सरकारी अस्पताल में डॉक्टर है डॉक्टर रविंद्र ने कहा कि बेटी की उपलब्धि से पूरा परिवार बहुत खुश है पिता पी एस हिंदू को बाद में बेटी की उपलब्धियों का पता चला वही भाई हरनूर सिंह म्यूजिक कंपनी का संचालक कर रहे हैं सोमवार को हरनाथ के कॉलेज मैं मिठाई बांटने से लेकर डांस पार्टी के दो और दोपहर तक चली कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा अग्रवाल ने बताया कि पढ़ाई में भी हरनाज का प्रदर्शन बेहतर रहा है लेकिन मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल कर उसे देश का नाम रोशन किया है यह हम सब के लिए गौरव की बात है हर नाच के अध्यापक डॉ मोहित ने बताया है कि वह कॉलेज स्तर के साथ यूथ फेस्टिवल में मिमिक्री की एक्टिंग करती थी हरनाथ को मिस इंडिया 2020 के टॉप-10 में शामिल किए जाने के बाद पंजाबी फिल्म में अभिनय का मौका मिलने लगा अभी वह अपकमिंग फिल्म यारा दी वह बाहर में बाई दा किट्टी गुड में अहम भूमिका रोल करेंगी

©Ek villain # जज बनना चाहती थी हरनाज कोर

#zindagikerang
sonu8817590154202

Ek villain

New Creator

# जज बनना चाहती थी हरनाज कोर #zindagikerang