Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारी छत पर बादल - बादल, उनकी छत पर खिला है चांद

हमारी छत पर बादल - बादल,
उनकी छत पर खिला है   चांद।
हमारे   हिस्से  ये  घोर   अंधेरा,
चांद  को  देखो  मिला है चांद।
मैने तो तुम पर गीत लिखे थे ,
मुझसे फिर कैसा गिला है चांद।
चांद निहारे  चांद  को  एकटक,
नया कोई  सिलसिला  है  चांद।

©विशाल कश्यप #vishal_kashyap #unnao  #Chand #Moon #Love 

#moonbeauty
हमारी छत पर बादल - बादल,
उनकी छत पर खिला है   चांद।
हमारे   हिस्से  ये  घोर   अंधेरा,
चांद  को  देखो  मिला है चांद।
मैने तो तुम पर गीत लिखे थे ,
मुझसे फिर कैसा गिला है चांद।
चांद निहारे  चांद  को  एकटक,
नया कोई  सिलसिला  है  चांद।

©विशाल कश्यप #vishal_kashyap #unnao  #Chand #Moon #Love 

#moonbeauty