मैं नारी हु, करती घर की रखवाली हु, लोग कह रहे lockdown हुआ है, सच मे?? लेकिन मैं तो हमेसा से ही कैद हु, कभी मेरे सपनों को तोड़, घर के लक्ष्मण रेखा में बंधा गया था, मैं तो आज भी वही हु, मैं तो एक नारी हु, करती घर की रखवाली हु, दुनिया के भाग दौड़ से मेरा कोई वास्ता नही, बाहर की दुनिया तक जाने के लिए मेरे पास रास्ता नही, कुछ सवाल है जिनके जवाब की अब चाहत रखती हूं, कैसा लगता है सिर्फ घर मे रह के, क्या?? अब कोई मुझे बतलायेगा, घरो में कैद करने वालो को अब, शायद थोड़ा समझ तो आएगा शायद अब और लक्ष्मण रेखा नही खिंचा जाएगा।। #river #MeNaariHu #nojotohindi #nojotopoetry #nojotolife #nojotoindia #nojotomusic #nojotoworld #nojotogirl #AT_Shayar_mind