मिलती है सुकूत अपनों के साथ वरना दुनिया बेचैन करने के लिए खड़ी है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "सुकूत" "sukuut" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है शान्ति, सुकूँ, ख़ामोशी,सन्नाटा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है Silence, quietness,peace. अब तक आप अपनी रचनाओं शान्ति शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द सुकूत का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- सुकूत तर्क-ए-तअ'ल्लुक़ का इक गराँ लम्हा बना गया है सदाओं का सिलसिला मुझ को