White किसी ने कहा स्त्री नर्क का द्वार है!!!!!!!!!!!!!! बात तो सही थी......... ब्रह्मचर्य, योग, संन्यास, अध्यात्म और न जाने क्या क्या।।।।।।।।।। फिर जाने क्यों सोंच बैठा......... आत्मा, शक्ति, प्रकृति, ब्रह्मांड के केंद्र को घुमाती धुरी......... ये शब्द स्त्रीलिंग ही क्यों है??????????????? जीवन को जन्म देती जननी.. जीव का पालन करती जननी.. और आत्मा के स्वरूप को रूप देती जननी.. शायद मूर्खों की शिक्षा में स्वर्ग और नर्क का औचित्य होगा।। यहां तो मुक्ति भी स्त्री ही है 😌 ॐ ©Ram Yadav #International_Day_Of_Peace आज का विचार नये अच्छे विचार अनमोल विचार बेस्ट सुविचार सुविचार इन हिंदी #अध्यात्म #भारत #संस्कृति