Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी लाडो तुझ बीन अधुरा संसार ..! ****--***-*--*--

मेरी लाडो तुझ बीन अधुरा संसार ..!
****--***-*--*--********--

बहनो की उम्मीद , भाई का प्यार ,
धागे की गाँठ, पे आस्था का संचार,

रेडियो की धुन, मन मे बजे रूनझुन,
हर उम्र मे जागी बचपन की गुनगुन,

बहना की बातें , भाई की जज्बाते ,
लड़ना झगड़ना , वो दिन व रातें  !
मोहब्बत के पल, वो खुशी के सौगातें,
आज फिर हो आई ताज़ा वो सारी यादें !!
                    (२)

हर बहना को मुबारक ,भाई की सौगातें,
दामन हो तेरी खुशीयों से भरी,
 खुश रहे तुझसे हर रिश्ते नाते !!

हर दुआ मे है तु , तुझपे मेरा प्यार ,
तुझ बीन मेरी लाडो, अधुरा मेरा संसार !

हर भाई , बहना को दे असीम दुलार ,
भाई-बहन  का मुबारक हो त्योहार  !!

----अनवर हुसैन अणु "भागलपुरी"
      १०/०८/१४
Happy Raksha bandhan..! #लाडो तुझ बिन अधूरा संसार
मेरी लाडो तुझ बीन अधुरा संसार ..!
****--***-*--*--********--

बहनो की उम्मीद , भाई का प्यार ,
धागे की गाँठ, पे आस्था का संचार,

रेडियो की धुन, मन मे बजे रूनझुन,
हर उम्र मे जागी बचपन की गुनगुन,

बहना की बातें , भाई की जज्बाते ,
लड़ना झगड़ना , वो दिन व रातें  !
मोहब्बत के पल, वो खुशी के सौगातें,
आज फिर हो आई ताज़ा वो सारी यादें !!
                    (२)

हर बहना को मुबारक ,भाई की सौगातें,
दामन हो तेरी खुशीयों से भरी,
 खुश रहे तुझसे हर रिश्ते नाते !!

हर दुआ मे है तु , तुझपे मेरा प्यार ,
तुझ बीन मेरी लाडो, अधुरा मेरा संसार !

हर भाई , बहना को दे असीम दुलार ,
भाई-बहन  का मुबारक हो त्योहार  !!

----अनवर हुसैन अणु "भागलपुरी"
      १०/०८/१४
Happy Raksha bandhan..! #लाडो तुझ बिन अधूरा संसार