Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहने को तो हैं लाखों बातें, गम है,दर्द है,तकलीफ है

कहने को तो हैं लाखों बातें,
गम है,दर्द है,तकलीफ है,अकेलापन है,
पर बांटें तो किसके संग बांटे,
इसलिए समेट लेता हूं,
सब, दुख, दर्द रंजोगम खुद ही में,
रोता हूं अकेले खुद ही खुद में,
मुस्कुराता हूं झूठ का मुखौटा ओढ़े हुए,
खुश होने की झूठी रीत निभाते हुए,

इस लिए कहता नही दिल की बात किसी से,
दुःख बांटने से अब कम होता नही,
बढ़ जाती है मुश्किलें अब दुःख बांटने से
लोग हाथ में लिए घूमते है नमक मलने को
इसलिए छुपा लेता हूं अब जख्म किसी को दिखाने से,

 दिखाते है सब मेरे है,अपने है,
असल में कोई अपना होता नही,
छाया भी इस काया की सगी नही,
ये भी छोड़ देती है रात आने पे,
प्राण भी मेरे अपने नही,
ये भी साथ छोड़ देते है समय आने पे।।
काया भी मेरी अपनी नही,
ये भी राख हो जाती है शमशान जाने पे,

©ATUL_NISHABD
  #dilkibaat #Dil #❤️ki #Baat #Kahu #to #kisse  pooja mourya ZG Assamese RUHI. PAYAL SINGH bibha rani Anand Singh 7860518775