वो कौन थी... 【full poem read in caption】 ©rishika khushi "वो कौन थी" ********* देखा जब उसे पहली बार मैंने,, पूछा ख़ुद से यहीं सवाल मैंने,, क्या होता है कोई इतना भी खूबसूरत... फ़लक का नूर कहूँ या आसमाँ से उतरी कोई परी थी... वो कौन थी....जिसे देख इक नज़र दिल पर हज़ार छुरियाँ चली थी...!