Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ एहसास दिलों के अधूरे रह जाते हैं, कुछ ख़्वाब आँ

कुछ एहसास दिलों के अधूरे रह जाते हैं,
कुछ ख़्वाब आँखों के अधूरे रह जाते है, 

कुछ यादें दे जाती है हँसी चेहरे पर तो,
कुछ आँखों मे आसूँ बनकर रह जाते है, 

कुछ मिलते है रोज़ चेहरा नया लेकर,
कुछ ना-मिलकर भी रूह में रह जाते है, 

कुछ चले जाते है कारवाँ नया लेकर,
कुछ ख़ामोशी से वहीं खड़े रह जाते है, 

कुछ उतारते है किस्से "कुमार" पन्नो पर,
कुछ यादों के गुलाब जेहन में रह जाते है,
                                    — Kumar✍️

©Kumar #अनकही_यादे #nojotowriters #Nojotoindia  आशुतोष यादव Pushpvritiya  indira Sheetal Buriya Amita Tiwari #अंकित_सारस्वत
कुछ एहसास दिलों के अधूरे रह जाते हैं,
कुछ ख़्वाब आँखों के अधूरे रह जाते है, 

कुछ यादें दे जाती है हँसी चेहरे पर तो,
कुछ आँखों मे आसूँ बनकर रह जाते है, 

कुछ मिलते है रोज़ चेहरा नया लेकर,
कुछ ना-मिलकर भी रूह में रह जाते है, 

कुछ चले जाते है कारवाँ नया लेकर,
कुछ ख़ामोशी से वहीं खड़े रह जाते है, 

कुछ उतारते है किस्से "कुमार" पन्नो पर,
कुछ यादों के गुलाब जेहन में रह जाते है,
                                    — Kumar✍️

©Kumar #अनकही_यादे #nojotowriters #Nojotoindia  आशुतोष यादव Pushpvritiya  indira Sheetal Buriya Amita Tiwari #अंकित_सारस्वत