Nojoto: Largest Storytelling Platform

जियो उसे जी भरकर क्यूं की , जीवन बहुत छोट

जियो उसे जी भरकर क्यूं की ,
         जीवन बहुत छोटा है ,
पकड़ कर रखो प्रेम को क्यूं की,
         वो बहुत ही दुर्लभ है ,
दबा कर रखो उसे क्यूं की ,
          क्रोध बहुत ख़राब है,
सामना करो उस भय का क्यूं की,
            वो बहुत भयानक है,
संजो कर रखो उस स्मृतियों को,
          क्यूं की वो बहुत सुखद है,
अगर मन की शांति आप के पास है,
          तो समझ लेना भाग्यशाली ,
                 आपसे ज्यादा कोई ,
                        और नहीं है .. #शांति #भाग्यशाली
जियो उसे जी भरकर क्यूं की ,
         जीवन बहुत छोटा है ,
पकड़ कर रखो प्रेम को क्यूं की,
         वो बहुत ही दुर्लभ है ,
दबा कर रखो उसे क्यूं की ,
          क्रोध बहुत ख़राब है,
सामना करो उस भय का क्यूं की,
            वो बहुत भयानक है,
संजो कर रखो उस स्मृतियों को,
          क्यूं की वो बहुत सुखद है,
अगर मन की शांति आप के पास है,
          तो समझ लेना भाग्यशाली ,
                 आपसे ज्यादा कोई ,
                        और नहीं है .. #शांति #भाग्यशाली