Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ना जाने यह ज़िन्दगी किस मोड़ पर ले आई हैं जहा

White ना जाने यह ज़िन्दगी किस मोड़ पर ले आई हैं 
जहाँ चारों तरफ मोहब्बत की रुस्वाई हैं 

लिखते हैं अपने जज़्बात चीर कर अपना सीना 
फ़िर भी मेरे अल्फाज़ो में उम्र भर की तन्हाई हैं 

ऐ मेरे खुदा तूने यह कैसी दुनिया बनाई हैं 
आज कल प्यार का इज़हार करने में होती किठनाई हैं 

जिसको मानते थे हम अपने हुनर की किस्मत 
आज उसने अपने हाथों में किसी और की नाम की मेहंदी सजाई हैं 

आज कल इश्क़ बस हुस्न का धोका हो गया 
मेरी नज़रों के सामने उसका रोका हो गया

उसमें ज़माने का क्या दोष हैं  , वोह अपना ग़म पी कर मदहोश हैं 
जब मेरे महबूब ने मेरी ज़िन्दगी में अपनी मर्ज़ी से आग लगाई हैं 

अब प्यार बस जवानी का जोश हैं 
हर कोई अपनी नज़रों में मानता खुद को निर्दोष हैं 

उगते सूरज को सबका सलाम हैं , मोहब्बत करके मिलता कहाँ आराम हैं 
वफ़ा की क्या बात करें , जब अँधेरे में साथ छोड़ देती आपकी परछाई हैं

💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Sethi Ji #sad_qoute 
#Sethiji 
#19march 
#Trending 
#Zindagi 
#nojotohindi 
#nojotoapp 
#nojotoshayari
White ना जाने यह ज़िन्दगी किस मोड़ पर ले आई हैं 
जहाँ चारों तरफ मोहब्बत की रुस्वाई हैं 

लिखते हैं अपने जज़्बात चीर कर अपना सीना 
फ़िर भी मेरे अल्फाज़ो में उम्र भर की तन्हाई हैं 

ऐ मेरे खुदा तूने यह कैसी दुनिया बनाई हैं 
आज कल प्यार का इज़हार करने में होती किठनाई हैं 

जिसको मानते थे हम अपने हुनर की किस्मत 
आज उसने अपने हाथों में किसी और की नाम की मेहंदी सजाई हैं 

आज कल इश्क़ बस हुस्न का धोका हो गया 
मेरी नज़रों के सामने उसका रोका हो गया

उसमें ज़माने का क्या दोष हैं  , वोह अपना ग़म पी कर मदहोश हैं 
जब मेरे महबूब ने मेरी ज़िन्दगी में अपनी मर्ज़ी से आग लगाई हैं 

अब प्यार बस जवानी का जोश हैं 
हर कोई अपनी नज़रों में मानता खुद को निर्दोष हैं 

उगते सूरज को सबका सलाम हैं , मोहब्बत करके मिलता कहाँ आराम हैं 
वफ़ा की क्या बात करें , जब अँधेरे में साथ छोड़ देती आपकी परछाई हैं

💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Sethi Ji #sad_qoute 
#Sethiji 
#19march 
#Trending 
#Zindagi 
#nojotohindi 
#nojotoapp 
#nojotoshayari
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Gold Subscribed
Growing Creator
streak icon4