Nojoto: Largest Storytelling Platform

#कोई_तो_हो... कोई तो हो जिसे मैं अपना कहूं... हां

#कोई_तो_हो...

कोई तो हो जिसे मैं अपना कहूं...
हां कोई तो हो, जो मेरा हो...
कोई तो हो... जिससे सारे गिले_सिक्वे कहूं...
हां...कोई तो हो,जिसे मुझसे भी मोहब्बत हो...

हां जिसे मुझसे भी उतनी ही मोहब्बत हो,
जितनी मैंने उसे की थी...
जिसे मुझे खो देने के ख्याल से भी डर लगता हो...
क्या ऐसा कोई है....नहीं?
सच मैं, मैं इतनी तन्हा हूं !!
कि होने ना होने से मेरे,किसी को मतलब भी नहीं?

काश !!
कोई तो हो,जो बांटे मेरा गम...मेरी खुशी.....!!

_#v®

©Riya Kumari #Texture
#कोई_तो_हो...

कोई तो हो जिसे मैं अपना कहूं...
हां कोई तो हो, जो मेरा हो...
कोई तो हो... जिससे सारे गिले_सिक्वे कहूं...
हां...कोई तो हो,जिसे मुझसे भी मोहब्बत हो...

हां जिसे मुझसे भी उतनी ही मोहब्बत हो,
जितनी मैंने उसे की थी...
जिसे मुझे खो देने के ख्याल से भी डर लगता हो...
क्या ऐसा कोई है....नहीं?
सच मैं, मैं इतनी तन्हा हूं !!
कि होने ना होने से मेरे,किसी को मतलब भी नहीं?

काश !!
कोई तो हो,जो बांटे मेरा गम...मेरी खुशी.....!!

_#v®

©Riya Kumari #Texture
riyakumari1285

Riya Kumari

New Creator